हर महिला को 40 के बाद खाना चाहिए ये फूड्स (Picture Credit- Pexels)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 40 की उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में कई फिजिकल और हार्मोनल बदलाव आते हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है, हड्डियों की मजबूती कम हो सकती है और स्किन पर झुर्रियां दिखने लग सकती हैं। इसलिए इस उम्र में हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लेना बेहद जरूरी हो जाता है, जिससे शरीर को सही पोषण मिल सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
खासतौर पर, कुछ फलों को डाइट में शामिल करने से न सिर्फ इम्युनिटी और एनर्जी बनी रहती है, बल्कि बालों, त्वचा और हड्डियों की सेहत भी बेहतर होती है।तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फलों के बारे में जो 40 के बाद महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
यह भी पढ़ें- बेहतर विकास के लिए बच्चों को सुबह सबसे पहले खिलाएं ये 5 चीजें, कम पड़ेंगे बीमार; दिमाग भी होगा तेज
अनार
अनार महिलाओं के लिए एक सुपरफूड है, क्योंकि यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और शरीर को आयरन प्रदान करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को एजिंग से बचाते हैं और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाते हैं।
पपीता
पपीते में पपैन एंजाइम होता है, जो पाचन में मदद करता है। यह विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्किन को हाइड्रेट करने और जवां बनाए रखने में मदद करता है।
सेब
सेब में फाइबर, विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और हार्ट को हेल्दी बनाए रखते हैं। यह वेट कंट्रोल करने और ब्लड शुगर बैलेंस करने में भी मदद करता है।
केला
40 के बाद हड्डियों की मजबूती बनाए रखना जरूरी होता है, और केले में मौजूद पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन बी6 मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत रखते हैं।
बेरीज (ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, रसबेरी)
बेरीज विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो दिमागी सेहत को बनाए रखते हैं और स्किन को झुर्रियों से बचाते हैं।
संतरा
संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ाकर स्किन को टाइट करता है और ग्लोइंग बनाता है।
एवोकाडो
एवोकाडो में हेल्दी फैट्स होते हैं, जो हार्मोन बैलेंस बनाए रखने में मदद करते हैं और स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाते हैं।
तरबूज
तरबूज पानी से भरपूर होता है, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।
अंगूर
अंगूर में रेस्वेराट्रॉल नामक पोषक तत्व होता है, जो हार्ट संबंधी रोगों से बचाव करता है और स्किन को जवां बनाए रखता है। 40 के बाद महिलाओं के लिए बैलेंस्ड डाइट लेना बहुत जरूरी है और इन 9 फलों को अपनी डेली डाइट में शामिल करने से सेहत, स्किन और एनर्जी बेहतर बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- गलत खानपान से Liver न बन जाए फैटी! नेचुरली हेल्दी बनाने के लिए पिएं ये 5 हर्बल चाय |