हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए साल 2025 लकी साबित हुआ है। बीते कुछ समय से उनकी फिल्मों को सफलता नहीं मिल रही थी, लेकिन इस साल स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी फिल्म में अक्षय के काम को सराहा जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि 22वें दिन मूवी की कमाई का हाल कैसा रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सितारे जमीन पर के रिलीज होने के बाद हाउसफुल 5 को टिकट खिड़की पर टक्कर मिल रही है। दर्शक आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म को देखने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यही कारण है कि बीते कुछ दिनों से तरुण मनसुखानी की निर्देशित फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है। इसके बावजूद भी इस फिल्म की कमाई को बेहतर माना जा सकता है।
हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की। वहीं, पहले सप्ताह में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 127.25 करोड़ पर पहुंच गया और इसके बाद दूसरे सप्ताह में फिल्म ने करीब 40 करोड़ की कमाई की। तीसरा सप्ताह फिल्म के लिए ज्यादा बेहतर साबित नहीं हुआ। फिल्म ने इस अवधि में महज 12.55 करोड़ का कलेक्शन किया।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Collection: कोई तो रोक लो! विदेशों में धड़ाधड़ नोट छाप रही है हाउसफुल 5, कमा लिए इतने करोड़
अंतिम पड़ाव पर पहुंचने के दौरान फिल्म की कमाई में खासा गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबि, खबर लिखे जाने तक 22वें दिन हाउसफुल 5 ने केवल 22 लाख का कलेक्शन किया है। संभावना है कि इसमें बदलाव सुबह तक हो सकता है। इसके बावजूद भी यह कमाई का आंकड़ा काफी कम है।
Photo Credit- Instagram
क्या 200 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी फिल्म?
हाउसफुल 5 ने 100 करोड़ क्लब में काफी जल्दी जगह बना ली थी और अब फिल्म 200 करोड़ की ओर कदम बढ़ा रही है, लेकिन अब फिल्म की रफ्तार देखकर लग नहीं पा रहा है कि यह इस पड़ाव को पार कर पाएगी। फिर भी इस फिल्म का नाम इस साल की ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल किया जा चुका है। इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म कन्नप्पा को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उन्होंने भगवान शिव की भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 21: खत्म नहीं हुआ हाउसफुल 5 का खेल! 21वें दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने की शॉकिंग कमाई |