सलमान खान के शो में एंट्री पर बोले मिकी मेकओवर (Photo Credit- Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स रियिलटी शो बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि इसका ओटीटी पर अलग सीजन आना शुरू हो चुका है। टीवी पर आने वाले इस विवादित शो के अपकमिंग सीजन की चर्चा खूब चल रही है। बिग बॉस 19 को लेकर लगातार बड़े अपडेट्स आ रहे हैं। मेकर्स ने शो के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई पॉपुलर सितारों के नाम की चर्चा चल रही है। इस बीच शो के लिए अप्रोच किए गए एक रूमर्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस में एंट्री पर रिएक्शन दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मिकी मेकओवर ने बिग बॉस 19 में एंट्री पर दी प्रतिक्रिया
सलमान खान के शो से बीते कुछ समय से कई पॉपुलर सितारों का नाम जुड़ चुका है। इस लिस्ट में मिकी मेकओवर का नाम भी शामिल है, जो यूट्यूब पर अपनी वीडियो के लिए चर्चा में रहते हैं। बिग बॉस ताजा खबर के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो मिकी का शेयर किया गया है। इसमें उन्होंने पहली बार बिग बॉस से जुड़े सवालों पर चुप्पी तोड़ी।
वीडियो में मिकी कहते हैं कि बिग बॉस से जुड़े काफी सारे सवाल मुझसे पूछे जा रहे हैं। मुझे लगता है कि सही समय आने पर सभी को इनका जवाब खुद मिल जाएगा। उन्होंने साफतौर पर स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनके जवाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें शो ऑफर हुआ है और वह अभी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शो में बवाल मचाने आ रहा Anupamaa फेम ये एक्टर, कई कंटेस्टेंट के लिए बनेगा खतरा View this post on Instagram
A post shared by Bigg Boss Khabri (@biggboss.tazakhabar)
डेटिंग लाइफ पर भी दिया मिकी ने रिएक्शन
वीडियो में यह भी देखने को मिला कि मिकी किसी लड़की के साथ नजर आए। जब उनसे डेटिंग के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, टाइम आने पर सब कुछ पता चल जाएगा। कुछ चीजे सीक्रेट रहे, तो ज्यादा बेहतर होता है। इसके बाद दोनों ने कैमरों के लिए पोज दिए। साथ ही, उन्होंने मुंह पर चुप्पी साधने का इशारा भी किया। इससे पता चल गया कि अभी वह अपनी लव लाइफ के बारे में कुछ खुलकर किसी को बताना नहीं चाहते हैं।
बिग बॉस के जल्द टीवी पर दस्तक देने का अंदाजा लगाया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि बिग बॉस 19 टीवी पर अगस्त महीने में शुरू हो सकता है। फिलहाल मेकर्स ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 16 कंटेस्टेंट की नाक में दम करने के लिए तैयार हैं बिग बॉस, घर में होंगे ये बड़े बदलाव? |