LHC0088 • 2025-10-9 03:06:50 • views 478
करवा चौथ की खरीदारी करने बाजार आ रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, फरीदपुर। पति के साथ बाइक से करवाचौथ की खरीदारी करने फरीदपुर आ रही महिला की बाइक सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना क्षेत्र के ग्राम कंजा इलाका पिपरथरा निवासी निधि पत्नी सौरभ उम्र 26 वर्ष बुधवार दोपहर बाइक से अपने गांव से फरीदपुर आ रही थी। बीसलपुर रोड पर तोताराम मौर्य की दुकान के पास जैसे ही वह पहुंची तभी सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे बैठी निधि की ट्रैक्टर से टकराने पर मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ें- करवाचौथ मनाने आई पत्नी ने ऐसा क्या किया जो पति ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पूरे मोहल्ले ने देखा तमाशा |
|