कैथल: राइस मिल में बड़ा हादसा, हाइड्रा मशीन के पलटने से महिला मजदूर की मौत

LHC0088 2025-9-25 17:59:14 views 997
  राइस मिल में हाइड्रा मशीन के पलटने से महिला मजदूरी की मौत। सांकेतिक फोटो





जागरण संवाददाता, कैथल। गांव तितरम से खेड़ीशेरू के रास्ते पर स्थित एक राइस मिल में हाइड्रा मशीन के पलटने से नीचे दबी महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर गांव के सरपंच व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तितरम थाना पुलिस की टीम ने भी मौके का दौरा किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

महिला की पहचान गांव शेरूखेड़ी निवासी करीब 40 वर्षीय कविता देवी के रूप में हुई। हादसा देर शाम का है। सूचना मिलने पर आसपास के गांव से काफी लोग एकत्रित हो गए। महिला अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई। गांव खेड़ीशेरू के सरपंच अनिल कुमार ने बताया कि हादसे के बारे में जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे।  

noida-local,Noida news,Greater Noida traffic,Havelly drain bridge,Sector P3 connectivity,Noida-Greater Noida Expressway,Greater Noida Authority,Traffic congestion solution,Bridge construction project,Yamuna Authority office route,Swarn Nagari road,Uttar Pradesh news

श्री गणेश फूड के नाम से राइस मिल है, जिसमें यह हादसा हुआ है। महिला रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी मजदूरी के लिए मिल में आई थी, लेकिन शाम के समय यह हादसा हो गया। सरकार व प्रशासन से मांग है कि मृतक महिला के परिवार वालों को आर्थिक सहायता की जाए।  

वहीं परिवार वालों का आरोप है कि छुट्टी का समय शाम पांच बजे का है, लेकिन इसके बाद भी काम करवाया जा रहा था। मशीन के नीचे दबने से यह हादसा हुआ है। सास ने बताया कि उसकी बहू पिछले दो साल से इस मिल में मजदूरी का काम करती थी।  



तितरम थाना पुलिस से जांच अधिकारी एएसआइ राममेहर ने बताया कि हादसे को लेकर सूचना मिलने के बाद मौके का दौरा किया था। हाइड्रा मशीन के नीचे दबने से यह हादसा हुआ है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com