ओड़िया में नामपट्टिका न लगाने पर कार्रवाई तेज। (फोटो जागरण)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओड़िया भाषा में नामपट्टिका (नेम प्लेट) प्रदर्शित नहीं करने पर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
श्रम मंत्री गणेश रामसिंह खुंटिया ने विधानसभा में जानकारी दी कि अब तक 100 व्यवसायिक प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
मंत्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 2852 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इनमें से 1606 प्रतिष्ठान ऐसे पाए गए, जहां ओड़िया में नामपट्टिका नहीं लगाई गई थी। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।kaithal-state,fgfdg,rice mill accident,Kaithal accident,Hydra machine accident,Haryana accident,fatal accident,rice mill death,labour death,negligence accident,Haryana news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
खुर्दा में सर्वाधिक मुकदमे
विधायक प्रसन्न आचार्य के सवाल पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 38 मुकदमे दर्ज हुए हैं। वहीं झारसुगुड़ा के 237 और खुर्दा के 201 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
सरकार का कड़ा संदेश
मंत्री ने साफ किया कि ओड़िया भाषा में नामपट्टिका प्रदर्शित करना सभी प्रतिष्ठानों के लिए अनिवार्य है। नियम तोड़ने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। साफ है कि सरकार अब इस मामले को लेकर गंभीर है और आने वाले दिनों में नियम तोड़ने वालों पर और बड़ी कार्रवाई हो सकती है। |