Forgot password?
 Register now

मंडी में लटकती चट्टानों का खतरा, प्रशासन की लापरवाही से फिर हो सकता है बिलासपुर जैसा हादसा?

deltin33 2025-10-9 02:07:16 views 414

  विक्टोरिया पुल पर लटकी चट्टान, सराज और जोगिंदरनगर में खतरा (फोटो: जागरण)





जागरण टीम, मंडी।  मंडी में प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और लेटलतीफी बिलासपुर जैसे हादसे का कारण बन सकती है। यहां पर जहां जिला मुख्यालय में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग विक्टोरिया पुल के पास बड़ी चट्टान हवा में लटकी है, वहीं मंडी से पंडोह जाते हुए बिंद्रावणी से आगे कई जगह ऐसी स्थिति है। सराज में भी चट्टानें पहाड़ पर लटकी हैं और जोगेंद्रनगर के आस पास भी कई जगह मलबा सड़क पर है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



पूर्व में हुई भारी वर्षा में के कारण विक्टोरिया पुल के पास भारी संख्या में मलबा आने के बाद पुल के साथ चट्टान हवा में लटक गई है। आइआइटी मंडी को इसका सर्वे किया है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं है। वर्तमान समय में फिर से वर्षा होने के कारण मिट्टी गिली होने से हादसे का खतरा बढ़ गया है।

ऐसी स्थिति जोगेंद्रनगर के पास नागचला में है। वहां भी पहाड़ से मलबा आता है। सराज की बात करें तो मंडी-जंजैहली मुख्य मार्ग पर सचिवालय से एक किलोमीटर दूरी पर ही हवा में चट्टानें लटकी हैं और दूसरी ओर खाई है। यहां सड़क तंग है। यहां से लोक निर्माण विभाग का कार्यालय भी एक किलोमीटर ही दूर है।



वहीं मंडी से जरोल मार्ग पर भी एक बड़ी चट्टान झूल रही है। इन क्षेत्रों में कोई साइन बोर्ड भी नहीं है। ऐसे में हादसा किसी की जान ले सकता है। उधर लोक निर्माण विभाग थुनाग के सहायक अभियंता बंटी कुमार ने बताया कि दैनिक जागरण की ओर से सूचना मिली है। इसे समस्या का जल्द हल किया जाएगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Related threads

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

7892

Threads

0

Posts

210K

Credits

administrator

Credits
23712
Random