LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 347
पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में रिक्त पदों के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित।
जागरण संवाददाता, कनीना। पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा जिला महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नौ एवं 11 वीं में रिक्त स्थानों पर लेटरल एंट्री योजना के तहत प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कक्षा नवीं एवं ग्यारहवीं में दाखिले के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर कर सकते हैं ।
प्राचार्य बीएम रावत ने बताया कि कक्षा नौवीं के लिए अभ्यर्थी महेंद्रगढ़ जिले का मूल निवासी हो एवं जिले के किसी भी सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा आठ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत होना चाहिए।
अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2011 से 31 जुलाई 2013 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए । यह एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणियों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू है ।
वहीं कक्षा 11 के अभ्यर्थी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान जिला, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यरत हैं, के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में दसवीं कक्षा में अध्ययन होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म एक जून 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य बीएम रावत ने बताया कि पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा पूर्णत: निश्शुल्क, सह-शिक्षा, आवासीय विद्यालय है।
विद्यालय में विभिन्न खेलों में उत्तम व्यवस्था, स्काउट गाइड, कला तथा संगीत की विशेष शिक्षा व सुसज्जित पुस्तकालय की उत्तम व्यवस्था विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाती है।
प्राचार्य ने बताया कि पंजीकृत विद्यार्थियों के के लिए 22 से 25 अक्टूबर 2025 को ऑनलाइन सुधार के लिए विंडो खोली जाएगी। जिसमें लिंग,श्रेणी, विकलांगता एवं परीक्षा का माध्यम आदि में सुधार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- नारनौल के इस इलाके में जल्द शुरू होगा सड़कों का निर्माण, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत |
|