Forgot password?
 Register now

चुनाव में शांति भंग करने वालों पर नकेल, भोजपुर के 117 बदमाशों को थाने में लगानी होगी हाजिरी

deltin33 2025-10-9 00:13:01 views 775

  चुनाव के मद्देनजर में 117 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भेजा गया सीसीए प्रस्ताव





जागरण संवाददाता,आरा। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए भोजपुर पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक राज के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई चल रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसी क्रम में अब तक 117 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) के तहत प्रस्ताव तैयार कर जिला दंडाधिकारी को भेजा गया है। इनमें से 29 मामलों में प्रस्तावों को स्वीकृति भी मिल चुकी है।


दूसरे थाने में जाकर नियमित रूप से हाजिरी

उन्हें एक से दूसरे थाने में जाकर नियमित रूप से हाजिरी लगानी होगी। शेष मामलों में नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न थानों से आपराधिक प्रवृत्ति वाले तत्वों की सूची तैयार कर कार्रवाई की जा रही है।

इन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि चुनावी माहौल में किसी तरह की अराजकता या हिंसक घटना न घट सके। पुलिस प्रशासन का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।


सीसीए सहित अन्य कानूनी कार्रवाई

एसपी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को माहौल बिगाड़ने या मतदाताओं को डराने-धमकाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे तत्वों की पहचान कर उन पर सीसीए सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने थाना स्तर पर भी निगरानी बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत मुख्यालय तक पहुंचाने का निर्देश जारी किया है। भोजपुर पुलिस की यह पहल चुनाव से पहले जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त रुख का संकेत दे रही है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Related threads

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

7813

Threads

0

Posts

210K

Credits

administrator

Credits
23475
Random