Forgot password?
 Register now

बिहार विधान चुनाव के एलान के बीच दौड़ लगा रहे संभावित प्रत्याशी, बहादुरगंज सीट से किसे मिलेगा मौका?

cy520520 2025-10-8 23:36:28 views 923

  किस पार्टी की होगी सीट, कौन लड़ेंगे चुनाव के बीच दौड़ लगा रहे संभावित प्रत्याशी





चंद्रभूषण सिंह, बहादुरगंज (किशनगंज)। बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। टिकट के दावेदार अपने बड़े नेताओं के ईद-गिर्द जमे हुए हैं। जबकि कई पटना व दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि किसी भी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों के नाम की अबतक घोषणा नहीं की गई है। खासकर एनडीए एवं महागठबंधन के अंदर भी टिकट को लेकर संशय बना हुआ है। अभी तक सीट भी तय नहीं किये जाने से सभी दल अपने दावे कर रहे हैं।  



महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के द्वारा अपनी पार्टी का क्षेत्र में अधिक जनाधार होने का दावा किया जा रहा है। अब तक हुए 16 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी 10 बार विजयी हुए हैं। वर्ष 2020 के चुनाव में कांग्रेस यहां से लड़ी थी। जिस कारण कांग्रेस के नेता बहादुरगंज विधानसभा सीट पर दावा कर रहे हैं।  

पिछले विधान सभा चुनाव में एआइएमआइएम के प्रत्याशी के रूप में विजयी रहे अंजार नईमी दो साल बाद पार्टी से इस्तीफा देकर राजद में जा मिले। जिसके आधार पर निर्वतमान विधायक व पार्टी के नेता बहादुरगंज विधानसभा सीट पर अपना दावा पेश कर रहे हैं।  


अब तक नाम फाइनल नहीं

अभी तक शीर्ष नेतृत्व के द्वारा यह तय नहीं किया गया है कि कौन पार्टी यहां चुनाव लड़ेगी। एनडीए की बात करें तो 1995 विधानसभा का चुनाव छोड़ दिया जाय तो बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में अभी उस अनुपात में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया है।  

वर्ष 1995 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से अवध बिहारी सिंह 30712 मत लाकर चुनाव जीतने में सफल हो गये थे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे जाहिदुर रहमान निर्दलीय प्रत्याशी को 29933 मत से संतोष करना पड़ा था।  



कांग्रेस के सउद आलम को 13506 मत मिला था। यहां से एनडीए की ओर से जदयू एवं वीआई पार्टी के प्रत्याशी भी अपना भाग्य अजमा चुके हैं। पर कभी सफलता नहीं मिली है। एनडीए की ओर से कौन सी पार्टी चुनाव लड़ेंगी एवं उनके प्रत्याशी कौन होगे, यह भी तत्काल तय नहीं है।  

उधर जनसुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर के द्वारा क्षेत्र का कई बार दौरा कर चुके है। जनसुराज के जिलाध्यक्ष रहे प्रो. मुस्सबिर आलम बीते दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से पटना में मुलाकात करने से क्षेत्र में अलग-अलग चर्चा की जा रही है।  



एआइएमआइएम के तरफ से भी असदुद्दीन ओवैसी का कार्यक्रम बीते दिनों बहादुरगंज में हुआ है, परंतु पार्टी की ओर से प्रत्याशी की सूची अब तक जारी नहीं की गई है।  

यह भी पढ़ें- Jhajha Seat Election 2025: एक अनार, सौ बीमार की तरह कई दावेदार; महागठबंधन में पेच फंसने की संभावना



यह भी पढ़ें- Bihar Election: बिना अनुमति दीवार पर पोस्टर नहीं चिपका पाएंगी पार्टियां, आचार संहिता के निर्देश जारी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

6712

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20334
Random