Forgot password?
 Register now

Buxar News: बक्सर के लोगों के लिए राहत की खबर, बिना ब्याज और जुर्माने के जमा कर सकेंगे होल्डिंग टैक्स

cy520520 2025-10-8 23:06:31 views 265

  नगर निकायों के वासी बिना ब्याज और जुर्माना के जमा कर सकेंगे होल्डिंग टैक्स





जागरण संवाददाता, बक्सर। नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब वे बिना ब्याज और जुर्माने के अपने बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। बिहार सरकार ने \“बिहार नगरपालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन योजना 2025\“ लागू कर दी है। इसके तहत 31 मार्च 2026 तक बकाया टैक्स की एकमुश्त अदायगी पर ब्याज और जुर्माना से पूरी छूट दी जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह योजना सभी आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक और संस्थागत संपत्ति धारकों पर लागू होगी। मुख्य पार्षद कमरुन निशा फरीदी ने बताया कि इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 या उससे पूर्व के लंबित संपत्ति कर की मूल राशि चुकाने पर, उस पर लगने वाला ब्याज और दंड पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा।



अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि जिन करदाताओं के टैक्स से जुड़े मामले किसी न्यायालय या अन्य फोरम में लंबित हैं, वे यदि संबंधित वाद को वापस ले लेते हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, जिन संपत्ति मालिकों ने अभी तक स्व-निर्धारित होल्डिंग नंबर प्राप्त नहीं किया है, वे भी नगर परिषद से संपर्क कर योजना में शामिल हो सकते हैं।

नगर परिषद द्वारा करदाताओं की सुविधा के लिए भुगतान प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। होल्डिंग टैक्स का भुगतान अब नगर परिषद कार्यालय के अतिरिक्त कामन सर्विस सेंटर, स्थायी व चलंत शिविरों के माध्यम से भी किया जा सकता है। जहां ऑनलाइन वसूली की सुविधा सक्रिय है, वहां पोर्टल के माध्यम से भी भुगतान संभव है।



इस योजना का उद्देश्य केवल राजस्व संग्रह बढ़ाना नहीं है, बल्कि नगर निकायों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करते हुए शहर के विकास कार्यों को गति देना भी है। कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि करदाता इस योजना का लाभ उठाकर न केवल पुराने बकाया से मुक्ति पा सकते हैं, बल्कि विकास में भागीदार भी बन सकते हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

6689

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20263
Random