काम करते समय नीचे गिरने से श्रमिक की मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, पानीपत। रिफाइनरी में काम करते समय श्रमिक नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार मंगलवार को 36 वर्षीय श्रमिक मनोहर पुत्र बाबूलाल निवासी जिला बांका बिहार, रिफाइनरी में एक ठेकेदार कंपनी में काम कर रहा था। काम करते समय श्रमिक नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पानीपत के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
jolly llb 3 collection day 5, akshay kumar, jolly llb 3 5th day collection, jolly llb 3 total collection, jolly llb 3 earning, Arshad warsi, jolly llb 3, jolly llb 3 box office collection, jolly llb 3 budget, jolly llb 3 movie, jolly llb 3 film, Saurabh Shukla, jolly llb 3 release date, जॉली एलएलबी 3, जॉली एलएलबी 3 कलेक्शन डे 5
रिफाइनरी में काम करते समय मनोहर की गिरने से मृत्यु हो गई है। मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
- सिंह, सदर थाना प्रभारी।
|