deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

OMG! इस वजह से करना पड़ा हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत को रिशेड्यूल, भागलपुर-आनंद विहार ट्रेन भी हो गई लेट

LHC0088 2025-9-25 17:58:09 views 1137

  सियालदह व हावड़ा स्टेशन के ट्रैक पर पानी भरने से वंदे भारत एक्सप्रेस को करना पड़ा रिशेड्यूल





जागरण संवाददाता, भागलपुर। कुछ जगहों के रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। सियालदह और हावड़ा स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर जाने की वजह से भागलपुर होकर चलने वाली हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को रिशेड्यूल करना पड़ा। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है, लेकिन कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर जल जमाव होने से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



इसके चलते भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल व गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस को भी देरी से चलाया गया। 31 जुलाई से गंगा के जलस्तर में वृद्धि होनी शुरू हुई थी। 11 अगस्त को उसका जलस्तर इस साल के उच्चतम स्तर तक चला गया था। उसका जलस्तर 2021 में आई बाढ़ से 21 सेंटीमीटर ही कम था।  

एकचारी में इस साल गंगा अपने पिछले जलस्तर के रिकार्ड 33.36 मीटर को तोड़ते हुए नया निशान 33.44 मीटर बनाया। 24 अगस्त को उसका जलस्तर चेतावनी के निशान से 32.68 मीटर से नीचे पहुंच गया था। लेकिन 25 अगस्त से उसमें फिर वृद्धि होने लगी।  

new-delhi-city-local,New Delhi City news,fast-track courts Delhi,women and children safety,POCSO Act 2012,Delhi government initiatives,crime against women Delhi,expedited justice system,judicial appointments Delhi,law and order Delhi,Delhi high court,Delhi news

30 अगस्त को नदी ने खतरे के निशान को दोबारा पार किया। इससे पहले अगस्त के पहले सप्ताह में डेंजर लेवल से ऊपर जलस्तर नापा गया था। 07 सितंबर को गंगा के जलस्तर में कमी आई और वह डेजर लेवल से नीचे चला गया, लेकिन 10 सितंबर को जलस्तर ने तीसरी बार डेंजर लेवल को पार किया। सोमवार की शाम से जलस्तर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है।  

23 सितंबर को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंच चुका था। मंगलवार देर शाम को यहां उसका जलस्तर 33.58 मीटर रिकार्ड किया गया था। रेलवे ने अधिकारिक तौर पर जारी की सूचना अनुसार हावड़ा से चलकर भागलपुर होते हुए जमालपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस देरी से चली। ट्रेन हावड़ा से सवा घंटे की देरी से भागलपुर पहुंची।  



वा पसी में वंदे भारत जमालपुर से साढ़े तीन बजे की बजाए शाम पांच बजे रवाना हुई। हावड़ा जाते समय ट्रेन शाम सवा घंटे की देरी से 5.45 बजे भागलपुर पहुंची।  

गोड्डा से चलकर भागलपुर होते हुए टाटा जाने वाली एक्सप्रेस नौ घंटे की देरी से गोड्डा से चली। वह शाम पांच बजे की बजाय देर रात को भागलपुर पहुंची। इसी तरह आनंद विहार से भागलपुर आने वाली पूजा स्पेशल देरी से आई जिसके कारण आनंद विहार के लिए शाम 7.45 बजे ट्रेन 105 मिनट की देरी से रवाना हुई।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67888
Random