search

विदेशी छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ, स्कूलों में पहुंच रहा भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स

deltin55 1 hour(s) ago views 3

                                               
भिलाई चेम्बर द्वारा जिंदगी न मिलेगी दोबारा कार्यक्रम पिछले 8 वर्षों से निरंतर स्कूलों व कालेजों में आयोजित किया जा रहा है।




सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विदेशों सामान के बहिष्कार और स्वदेशी को अपनाने की मुहिम छेड़ दी गई है। आया त्योहार-चलो बाजार का नारा बुलंद किया जा रहा है। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा युवाओं और विद्यार्थियों के लिए “जिंदगी न मिलेगी दोबारा” विषय पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जो शहर के स्कूलों व कालेजो में आयोजित किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी को नई दिशा मिल सके।






इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को जागरूक करना, उनमें आत्मविश्वास जगाना और उन्हें जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण से जीने के लिए प्रेरित करना है।



इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने अपने उदबोधन में संदेश दिया की सभी स्वदेशी अपनाये और आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।



उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी अगर अपने हुनर, ज्ञान और संकल्प के साथ स्वदेशी को अपनाएगी तो न केवल राष्ट्र की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी बल्कि व्यक्तिगत सफलता के मार्ग भी खुलेंगे।कार्यक्रम में छात्रों को यह संदेश दिया गया कि “जिंदगी न मिलेगी दोबारा”-इसलिए हर पल को सार्थक बनाना है, अपने सपनों को साकार करने के लिए कर्मपथ पर आगे बढ़ना है और आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेना है।


भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स निरंतर युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक करने हेतु ऐसे रचनात्मक एवं प्रेरणादायी आयोजनों की शृंखला आयोजित करता रहता है।

अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने कहा…

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने कहा कि आज के समय में विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता छोड़कर अपने देश में बने उत्पादों का प्रयोग करना ही सही मायनों में राष्ट्र की सेवा है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन के मूल्यवान समय का सदुपयोग करने, सकारात्मक सोच रखने और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

साइबर जागरूकता के लिए भी अनेक टिप्स

साइबर जागरूकता के लिए भी अनेक टिप्स दिए गए। उपरोक्त कार्यक्रम एमजीएम स्कूल सेक्टर 6 में सम्पन्न हुआ। सबसे पहले स्कूल प्रबंधन ने चेम्बर के पदाधिकारियों का स्वागत किया। महेश बंसल, अतुल गर्ग, सुमन कनोजे, रितेश अग्रवाल, चिन्ना राव, रामाराव व अनेक चेम्बर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133987