search

इस देश में भी लॉन्च हुआ इंडिया का बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है खासियत

deltin55 2 hour(s) ago views 31

               
टीवीएस मोटर ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडोनेशिया में भी लॉन्च कर दिया है. भारतीय टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस ने मंगलवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के साथ इंडोनेशियाई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एंट्री करने का ऐलान किया. टीवीएस ने बयान में कहा है कि ब्रांच PT TVS मोटर ने इंडोनेशिया में iQube को IDR 29.9 मिलियन की शुरुआती कीमत पर बुकिंग शुरू कर दी है, जो भारतीय रुपये में करीब ₹1.6 लाख है.


इंडोनेशिया दुनिया में टू-व्हीलर के लिए एक बाजारों में से एक है. TVS iQube के लॉन्च के साथ घरेलू ऑटो कंपनी का लक्ष्य इंनोनेशिया के बढ़ते EV बाजार के एक बड़ा हिस्से पर कब्जा करना है. TVS मोटर कंपनी ने कहा है कि iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडोनेशिया के ईस्ट करवांग में PT TVS मोटर कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में असेंबल किया जाएगा.





टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके फ्रंट में डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिल जाता है. इंडिया में iQube के वैरिएंट iQube 2.2 kWh की कीमत 1,12,621 रुपये से शुरू होती है. अन्य वैरिएंट – iQube 3.5 kWh की कीमत 1,34,606 रुपये, iQube S 3.5 kWh की 1,45,786 रुपये, iQube ST 3.5 kWh की 1,58,957 रुपये और iQube ST 5.3 kWh की कीमत 1,73,199 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली की ऑन-रोड कीमत हैं.

        




TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर मैक्सीमम 150 किलोमीटर की रेंज देता है. ये EV 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है. स्कूटर सिर्फ 4.2 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर ने ब्रांड के लिए भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार के एक हिस्से पर कब्जा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसकी पिछले कुछ वर्षों में मांग और बिक्री में बड़ी उछाल देखी गई है, और वर्तमान में इस पर ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी जैसे स्टार्टअप का दबदबा है.


like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133683