नगर निगम गुरुग्राम बल्क वेस्ट जेनरेटरों (BWG) द्वारा उत्पन्न कचरे के प्रबंधन के लिए एजेंसियों की पहचान करेगा। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बल्क वेस्ट जेनरेटर, यानी बड़ी सोसायटी और संस्थान जो बड़ी मात्रा में कचरा पैदा करते हैं, उन्हें अपने परिसर में ही कचरे का मैनेजमेंट करना होगा। इसके लिए, नगर निगम एजेंसियों की पहचान करेगा और उन्हें काम सौंपेगा।
नगर निगम ने शहर में बल्क वेस्ट जेनरेटर (BWG) द्वारा पैदा होने वाले म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट (MSW) के कलेक्शन, सेग्रीगेशन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग और निपटान की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
चुनी गई एजेंसियां बल्क वेस्ट जेनरेटर द्वारा पैदा होने वाले कचरे का वैज्ञानिक और पर्यावरण के अनुकूल मैनेजमेंट करेंगी, जिससे स्वच्छता सिस्टम और मजबूत होगा। इच्छुक और योग्य एजेंसियां नगर निगम गुरुग्राम की आधिकारिक वेबसाइट www.mcg.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंडों और जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन जमा कर सकती हैं।
21 जनवरी को वर्कशॉप
एजेंसियों को प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए, नगर निगम गुरुग्राम 21 जनवरी को सुबह 11:00 बजे एक वर्कशॉप आयोजित करेगा। यह वर्कशॉप सेक्टर 34 में नगर निगम के कार्यालय में होगी।
जॉइंट कमिश्नर (SBM) डॉ. प्रीतपाल सिंह ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम की यह पहल शहर में कचरा मैनेजमेंट सिस्टम को और अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनाएगी। इससे बल्क वेस्ट जेनरेटर द्वारा पैदा होने वाले कचरे का बेहतर मैनेजमेंट सुनिश्चित होगा। |
|