वहीदा रहमान और ए आर रहमान (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम करने वाले संगीतकार ए आर रहमान का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में रहमान ने सांप्रदायिक भेदभाव के कारण इंडस्ट्री में काम न मिलने को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद काफी विवाद देखने को मिला। तमाम फिल्मी सितारों ने म्यूजिसियन के इस बयान पर आपत्ति जताई तो कई उनके समर्थन में खड़े नजर आए।
इस मामले को लेकर अब वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान से सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने सीधे तौर पर जवाब दिया और बड़ी बात कही। आइए जानत हैं कि उन्होंने क्या कहा-
ए आर रहमान के बयान पर वहीदा रहमान का जवाब
वहीदा रहमान ने हाल ही में स्क्रीन को लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। जिसमें उनसे ए आर रहमान के सांप्रदायिक भेदभाव वाले बयान को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा है-
यह भी पढ़ें- \“दिलीप कुमार, शाह रुख-सलमान स्टार कैसे बनते...\“, AR Rahman के कम्युनल विवाद से असहमत हुए रामायण के \“राम\“
इस मामले के बारे में मैंने पढ़ा है। लेकिन मैं इसमें ज्यादा गहराई से दखल नहीं देना चाहती। जब सब कुछ ठीक चल रहा हो, तो मैं इस पर ध्यान नहीं देना चाहती। ऐसी छोटी-मोटी बातें हर देश में होती रहती हैं। काम का क्या है वह तो ऊपर-नीचे होता ही रहता है। ये कोई नई बात नहीं है।
उम्र के एक पड़ाव के बाद लोग कहते हैं कि किसी नए या अलग व्यक्ति को लाओ। इन सब वजहों से कुछ लोग पीछे रह जाते हैं। दूसरी तरफ मेरे नजरिये से देखा जाए तो हमें इसमें क्यों पड़ना चाहिए। कम से कम मेरी उम्र में तो मैं किसी भी चीज या किसी भी व्यक्ति के साथ शामिल नहीं होना चाहती। अपनी शांति से रहो यह हमारा देश है, बस खुश रहो। बस मैं तो इतना कह सकती हूं और कुछ नहीं।
इस तरह से वहीदा रहमान ने संगीतकार ए आर रहमान के बयान पर अपनी राय रखी है। हालांकि, इस स्टेटमेंट के बाद तुरंत बाद ए आर रहमान ने सोशल मीडिया पर ये सफाई पेश की थी कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
इन सेलेब्स ने भी किया था रिएक्ट
वहीदा रहमान से पहले फिल्मी दुनिया के कई ऐसे सितारे रहे, जिन्होंने ए आर रहमान के बयान पर रिएक्ट किया। इनमें अभिनेता कंगना रनौत, गीतकार जावेद अख्तर, गायक शान और शंकर महादेवन जैसे कई सेलेब्स के नाम शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- \“बॉलीवुड में दिखावा ज्यादा...\“ एआर रहमान के बाद Prakash Raj ने इंडस्ट्री को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान |
|