भारतीय सेना ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स में लगातार दूसरी बार जीता आइस हॉकी स्वर्ण
राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 के फाइनल मुकाबले में सेना दूसरी बार भी आइस हॉकी चैंपियन बन गई है। भारतीय सेना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को 3–2 गोल से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। यह फाइनल मुकाबला सोमवार को लेह में खेला गया।
मैच के पहले पीरियड में भारतीय सेना ने दबदबा बनाते हुए 2 गोल दागे। दूसरे पीरियड में दोनों ही टीमें कड़ा संघर्ष करती रहीं, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। अंतिम और तीसरे पीरियड में चंडीगढ़ ने जोरदार वापसी करते हुए 2 गोल किए, जबकि सेना की टीम ने 1 गोल और जोड़ते हुए बढ़त बनाए रखी।
रोमांचक मुकाबले के अंत में भारतीय सेना ने 3–2 से जीत दर्ज कर खेलो इंडिया विंटर गेम्स के फाइनल में स्वर्ण पदक हासिल किया। दर्शकों ने दोनों टीमों के जुझारू प्रदर्शन की जमकर सराहना की।
अंतिम क्षणों तक रोमांचक मुकाबला
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 में भारतीय सेना ने पुरुष आइस हॉकी स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक बरकरार रखा। सेना ने रविवार को आईटीबीपी की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था। एनडीएस स्टेडियम, लेह में खेले गए इस रोमांचक फाइनल को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। मैच के दौरान दोनों टीमों ने तेज गति और बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे मुकाबला अंतिम क्षणों तक बेहद रोमांचक बना रहा।
सेना की टीम ने निर्णायक पलों में संयम और आक्रामक खेल दिखाते हुए जीत अपने नाम की और लगातार दूसरी बार खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। जीत के साथ ही स्टेडियम देशभक्ति और उत्साह के नारों से गूंज उठा। |
|