जागरण संवाददाता, प्रयागराज। करेली थाने में तैनात एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए गए हैं। एसीपी अतरसुइया को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। दोनों पर कुछ लोगों से अभद्रता का आरोप है। वहीं थाने में तैनात एक सिपाही को कार्य में लापरवाही के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है।
करेली के रसूलपुर में चोरी के एक मामले में रविवार देर शाम दारोगा महेंद्र सिंह और सिपाही शिवम अग्रवाल द्वारा कुछ लोगों से अभद्रता की गई। इसे लेकर रात को काफी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव किया। एसीपी अतरसुइया समेत आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें- UGC बिल के विरोध में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मामले में भी कही ये बात
आक्रोशित लोगों से बातचीत की गई और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद लोग थाने से हटे। एसीपी ने डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य को पत्र लिखा, जिस पर दारोगा महेंद्र सिंह और सिपाही शिवम अग्रवाल के खिलाफ जांच के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एसीपी अतरसुइया ने सिपाही पंकज सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। |
|