मऊ सर्राफा लूटकांड: दो और बदमाश गिरफ्तार, कुल 9 आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
जागरण संवाददाता, (कोपागंज) मऊ। बीते 13 जनवरी को सर्राफा कारोबारी से हुई आभूषण लूट की घटना में शामिल दो और वांक्षित अभियुक्तों को पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इससे पहले रविवार की रात पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा था।
घोसी सीओ के निर्देशन में एसपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय अपनी पुलिस टीम के साथ काछी कला फोरलेन अंडर पास के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 13 जनवरी को सर्राफा व्यापारी से लूट में शामिल दो अभियुक्त विशाल कुमार और शिवम सोनकर भदसा मानोपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को चारों ओर से घेर लिया। तलाशी के दौरान विशाल कुमार के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, 700 रुपये, और दो सफेद धातु की पायल बरामद हुई। वहीं, शिवम सोनकर के पास से भी दो सफेद धातु की पायल, 500 रुपये की एक नोट और एक मोबाइल मिला।
पूछताछ के दौरान दोनों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। विशाल कुमार ने बताया कि उसने और शिवम सोनकर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर टडियांव में एक सर्राफा व्यापारी से असलहा दिखाकर जेवरात और पैसे लूटे थे।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। इस प्रकार, सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना में अब तक पुलिस ने कुल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। |