search
 Forgot password?
 Register now
search

भोजपुरी इंडस्ट्री में घमासान: खेसारी ने रवि किशन को कहा- मत बनिए मेरे बाप, Power Star Pawan Singh पर पैग वाला तंज

Chikheang Yesterday 16:56 views 1032
  

भोजपुरी इंडस्ट्री की पुरानी खींचतान को फिर हवा



डिजिटल डेस्क, पटना। Bhojpuri industry clash भोजपुरी सिनेमा के तीन बड़े नाम, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और बीजेपी सांसद व अभिनेता रवि किशन, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है मंच से दिए गए तीखे बयान, मिमिक्री और आपसी तंज, जिसने भोजपुरी इंडस्ट्री की पुरानी खींचतान को फिर हवा दे दी है।
खेसारी का सीधा हमला, बोले– मेरे बाप मत बनिए

हाल ही में एक स्टेज शो के दौरान खेसारी लाल यादव ने गोरखपुर से सांसद रवि किशन पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने न सिर्फ रवि किशन की मिमिक्री की, बल्कि दो टूक कहा, \“रवि किशन मेरे बाप बनने की कोशिश न करें।\“ खेसारी ने यह भी कहा कि उनके पिता का नाम मंगरु यादव है और कोई और उनके पिता बनने की कोशिश न करे।
पेट और पैग पर तंज, इशारे में पवन सिंह भी निशाने पर

स्टेज से बोलते हुए खेसारी ने एक एंकर से कहा कि मजाक उन्हीं से करना चाहिए जिनका “पेट निकला हुआ हो।” उनके फैंस का दावा है कि यह इशारा पवन सिंह की ओर था। इतना ही नहीं, खेसारी ने पवन सिंह पर तंज कसते हुए कहा, \“वो तो दो पैग में ही टाइट हो जाते हैं।\“
विवाद की जड़: गोरखपुर महोत्सव का बयान

इस जुबानी जंग की शुरुआत गोरखपुर महोत्सव से मानी जा रही है। मंच पर मौजूद रवि किशन ने बिना नाम लिए कहा था कि इंडस्ट्री में एक अभिनेता पहले पैर छूता था, फिर स्टार बनने के बाद घुटना छूने लगा। इसी बयान के जवाब में खेसारी ने कोलकाता में मंच से वही डायलॉग दोहराते हुए रवि किशन की मिमिक्री की।
पवन सिंह के जन्मदिन वीडियो से बढ़ा मामला

5 जनवरी को पवन सिंह के जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह लड़खड़ाते नजर आए। इसी के बाद खेसारी का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए कहा, \“कुछ लोग इतना पी लेते हैं कि पूरा शरीर हिलने लगता है।\“
इंडस्ट्री में बयानबाजी या पब्लिसिटी स्ट्रैटेजी?

भोजपुरी सिनेमा में पहले भी ऐसे टकराव सामने आते रहे हैं। सवाल यह है कि यह विवाद व्यक्तिगत नाराजगी है या फिर मंच और सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहने की रणनीति। फिलहाल इतना तय है कि खेसारी, पवन सिंह और रवि किशन की यह तिकड़ी एक बार फिर भोजपुरी इंडस्ट्री के केंद्र में आ गई है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com