LHC0088 • Yesterday 14:57 • views 448
मार्च तक अमृत भारत रेलवे स्टेशन पर मजबूत होगा सुरक्षा का घेरा।
नेहा किन्हा, रोहतक। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। मार्च माह तक रोहतक रेलवे स्टेशन पर 70 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही जिले के अन्य रेलवे स्टेशनों को मिलाकर कुल 350 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाने की योजना है।
इस परियोजना के पूरा होने के बाद रेलवे स्टेशन परिसरों में होने वाली हर गतिविधि पर 24 घंटे पैनी नजर रखी जा सकेगी, जिससे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, सीसीटीवी कैमरों को प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, प्रवेश व निकास द्वार, फुट ओवरब्रिज, पार्किंग एरिया और ट्रेनों के ठहराव स्थलों पर लगाया जाएगा। इससे संदिग्ध गतिविधियों की पहचान तुरंत हो सकेगी और किसी भी आपात स्थिति में जल्द कार्रवाई संभव होगी।
खास तौर पर महिला यात्रियों, बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी नेटवर्क से न केवल अपराधों में कमी आएगी, बल्कि किसी भी घटना के बाद जांच प्रक्रिया भी आसान होगी। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और कार्रवाई तेज हो सकेगी। यात्रियों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्टेशन पर यात्रा करना पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगा।
आरपीएफ थाने में बनेगा कंट्रोल रूम
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए आरपीएफ थाने में ही एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। यहां से सभी कैमरों की लाइव मानिटरिंग की जाएगी। कंट्रोल रूम को आधुनिक स्क्रीन, रिकार्डिंग सिस्टम और बैकअप सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि किसी भी तकनीकी समस्या के बावजूद निगरानी प्रभावित न हो। इसके माध्यम से जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल को मौके की स्थिति का तुरंत पता चल सकेगा।
अलग टीम करेगी निगरानी
कंट्रोल रूम के संचालन के लिए अलग से एक प्रशिक्षित टीम गठित की जाएगी। यह टीम तीन शिफ्टों में 24 घंटे कैमरों की निगरानी करेगी। टीम के सदस्य संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर तुरंत संबंधित पुलिस व सुरक्षा कर्मियों को सूचित करेंगे। इससे चोरी, जेबकतरी, अवैध पार्किंग और अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
फिलहाल रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य जारी है। धीरे-धीरे कार्य को भी पूरा किया जा रहा है। मार्च तक कैमरे भी लगेंगे। ताकि संपूर्ण तरीके से यात्रियों को सुविधा मिल सके। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए आरपीएफ थाने में ही एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। यहां से सभी कैमरों की लाइव मानिटरिंग की जाएगी। - बलराम मीणा, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे स्टेशन। |
|