पटना में पंचायत सेवक का घूस लेते हुए वीडियो वायरल। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पटना/धनरूआ। जिले के धनरूआ प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के लाभुकों से सत्यापन के नाम पर पांच-पांच सौ रुपये की घूस मांगी जा रही है। ग्रामीणों ने पांच सौ रुपये लेते हुए पंचायत सेवक का वीडियो बना लिया और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
शुक्रवार को अपलोड इस वीडियो का जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि इस पंचायत सेवक पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को पूरे मामले की जांच व आवश्यक कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पैसे दो नहीं तो कट जाएगा सूची से नाम
प्रखंड की सतपरसा व देवधा पंचायत में आवास योजना के सत्यापन का कार्य पंचायत सेवक राधा रमण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों का नाम लाभुक सूची में है, वे सत्यापन के लिए उनसे पांच-पांच सौ रुपये मांग रहे थे। उनका कहना था कि यदि आवास के लिए राशि लेनी है, तो पांच सौ रुपये दो नहीं तो नाम कट जाएगा।
वे पांच सौ रुपये देने वालों के नाम के सामने एक तरीके से टिक करते थे और नहीं देने पर दूसरे तरीके से। फोटो भी उन्हीं की खींचते थे जो पहले पैसे देता था। कुछ युवकों ने इन गतिविधियों का वीडियो बनाकर उसे फेसबुक में डाल दिया था। युवकों का कहना है कि ऐसा ही हाल अन्य पंचायतों का भी है।
मुखिया ने की थी पंचायत सेवक की लिखित शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सेवक ने कार्यभार संभालने के बाद से वसूली का कार्य शुरू कर दिया था। इसे लेकर पूर्व में मुखिया ने बीडीओ से लिखित शिकायत की थी। बावजूद इसके पंचायत सेवक पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
ग्रामीणों ने मांग की है कि सिर्फ एक कर्मी पर कार्रवाई कर मामले को दबाने की बजाय पूरे प्रखंड में आवास योजना के सत्यापन की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही जिन लाभार्थियों से अवैध वसूली की गई है उन्हें राशि वापस दिला दोषियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाए।
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन, महाराणा प्रताप के बलिदान को किया जाएगा याद
यह भी पढ़ें- बिहार की सियासत में ‘वापसी’ पर फुल स्टॉप: ललन सिंह बोले- जदयू में न दरवाजा खुला है, न खुलेगा |
|