प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। आशियाना के रजनीखंड में रविवार को 54 वर्षीय सरकारी शिक्षक विभु शेखर ने रेलवे ट्रैक के पास बाइक खड़ी कर मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिलने पर परिवारीजन को सूचना दी।
परिवारजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। ऐसे में आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक विभु मूल रूप से मानसरोवर योजना सेक्टर-ओ के रहने वाले थे। वह रंजीत खेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे।
रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी बाइक पर घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने आशियाना के रजनीखंड इलाके में रेलवे ट्रैक के पास अपनी बाइक खड़ी की। फिर रेलवे लाइन पार करते हुए मालगाड़ी के आगे कूद गए।
स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना परिवारजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। सूचना मिलने पर आशियाना थाना पुलिस व रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि करीब 1:40 बजे स्थानीय लोगों और परिवारजनों से सूचना मिली थी।
परिवारीजनों की ओर से यदि कोई तहरीर दी जाती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में पत्नी शालिनी हैं, जो मोहनलालगंज के कनकहा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा उनका 17 वर्षीय बेटा सुहास है। |
|