जागरण संवाददाता, देहरादून। बर्फ देखने चकराता आए तीन पर्यटकों की रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई। इनमें किशोर भी शामिल है। हादसों में पांच अन्य लोग घायल हो गए।
पहला हादसा कालसी-चकराता स्टेट हाईवे पर शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ।
एमईएस देहरादून में संविदा पर कार्यरत सकरोल कामला कालसी निवासी 25 वर्षीय राजेश सिंह और देहरादून एयरपोर्ट में कार्यरत ब्लाक 21 कल्याणपुरी दिल्ली निवासी 23 वर्षीय राजा बाइक से चकराता से लौट रहे थे।
हाईवे पर कोरुवा गांव स्थित भूतिया घूम के पास उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया ले जाने पर दोनों की मौत हो गई।
इसी हाईवे पर लाल पुल बडोई छानी के पास शाम छह बजे एक दिल्ली के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पुरानी दिल्ली के 3411/89 संतनगर निवासी 15 वर्षीय वंश चावला पुत्र तरुण चावला की मौत हो गई, जबकि उसकी मां हेमा चावला, भाई वंश, लीना कपूर उनके बेटे शौर्य व सृवाग्य और मोहित कपूर घायल हो गए।
कार सवार लोग बर्फबारी देखने के बाद चकराता से दिल्ली लौट रहे थे। कालसी थाने की पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि यह हादसा मोबाइल फोन पर रील बनाने के चक्कर में हुआ। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में इलाज चल रहा है। |
|