search
 Forgot password?
 Register now
search

UP SIR में बेहतरीन काम करने वाले BLO जाएंगे इटली, CEO के नेतृत्व में विदेशी चुनाव प्रक्रिया समझेगी टीम

Chikheang 1 hour(s) ago views 605
  



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान में अच्छा काम करने वाले अधिकारी इटली जाएंगे।यह दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा के नेतृत्व में इटली जाएगा और वहां की चुनाव प्रक्रिया को समझेगा।

इस दल में सर्वश्रेष्ठ बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ), जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) व राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर शामिल होंगे। यह दल भारत की लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया व एसआइआर के बारे में वहां प्रस्तुतीकरण भी देगा। सीईओ ने कहा कि इस दल में उन्हीं लोगों का चयन होगा जो एसआइआर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करेंगे।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सीईओ ने कहा कि एसआइआर के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची में 12.55 करोड़ मतदाता हैं। प्रत्येक वर्ष बढ़ रही आबादी के अनुसार वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक आयु के करीब 16 लाख मतदाता होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने 3.50 करोड़ नए मतदाता बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। प्रदेश में 1.77 लाख पोलिंग बूथ हैं एक बूथ पर प्रतिदिन पांच फार्म-6 भरे जाने चाहिए। उन्होंने आम मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम जांचने व नाम न होने पर समय पर फार्म-6 भरने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि एसआइआर के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची में महिला-पुरुष लिंगानुपात प्रति एक हजार पुरुषों की तुलना में 824 महिलाएं हैं। महिलाओं के नाम जोड़ने के साथ ही 18 से 20 वर्ष आयु के युवा मतदाताओं के नाम सुनिश्चित कराना आवश्यक है।

31 जनवरी को सभी बूथों पर विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। राजनीतिक दलों एवं उनके अभिकर्ताओं से भी आग्रह है कि वे पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने में अपने बीएलओ का सहयोग करें।

एसआइआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 बूथ लेवल अधिकारियों, 75 बीएलओ सुपरवाइजर, 18 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को सम्मानित किया गया।

इनके साथ ही छह जिला निर्वाचन अधिकारियों में एटा के प्रेमरंजन सिंह, बाराबंकी के शशांक त्रिपाठी, औरैया के इन्द्रमणि त्रिपाठी, शामली के अरविन्द सिंह चौहान, महोबा की गजल भारद्वाज व फतेहपुर के रविन्द्र सिंह को भी सम्मानित करने की घोषणा हुई।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी नहीं आए थे, इसलिए इनका सम्मान उनके आफिस भिजवा दिया गया है। इसके अतिरिक्त 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले 15 युवा मतदाताओं को वोटर आइडी कार्ड प्रदान किए गए तथा पांच महिला मतदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, राज्य स्वीप आइकन सुधा सिंह एवं अनुष्का चौबे, जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी मौजूद थे।

इस मौके पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। निर्वाचन के बढ़ते कदम थीम पर जर्नी आफ इलेक्शन प्रदर्शनी का शुभांरभ किया गया, जिसमें निर्वाचन के क्षेत्र में समय-समय पर हुए बदलाव को दर्शाया गया।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157570

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com