Social Media in Bihar: बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार (25 नवंबर) को राज्य में क्रिमिनल्स और माफिया पर उनके रसूख एवं कनेक्शन की परवाह किए बिना कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही, उन्होंने कहा कि स्टेट मशीनरी सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग भी तेज करेगी क्योंकि किसी को भी बिना सबूत या भड़काऊ पोस्ट के जरिए माहौल खराब करने की आजादी नहीं दी जा सकती। चौधरी ने कहा कि बिहार में सोशल मीडिया पर कोई किसी को भी गाली देगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण के बाद गृह मंत्री का पदभार संभाला।
चार्ज लेने के बाद सम्राट चौधरी ने मंगलवार को बिहार के डीजीपी और अन्य पदाधिकारियों के साथ राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मीटिंग के बाद चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना है। साथ ही अपराधियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की स्थापना हुई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब इसे और सशक्त बनाने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए गए हैं।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम के मामलों पर भी स्पेशल निगरानी होगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर किसी को अभद्र भाषा बोलने की अनुमति नहीं है। यदि कोई गाली देगा या आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।“ गंभीर अपराधों में तेजी से ट्रायल चलाया जाएगा ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके। साथ ही अपराधियों को जल्दी सजा हो सके।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-government-ordered-lalu-family-to-vacate-the-rabri-residence-located-on-circular-10-patna-article-2293505.html]Bihar News: राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, बिहार सरकार ने दिया ये आदेश अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 7:16 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-cabinet-first-meeting-1-crore-jobs-25-sugar-mills-and-green-township-nitish-kumar-big-announcement-article-2293213.html]Bihar Cabinet First Meeting: 1 करोड़ नौकरी, 25 चीनी मिल और ग्रीन टाउनशिप...बिहार कैबिनेट की पहली बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 3:33 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/tej-pratap-yadav-taunts-pm-modi-nitish-kumar-magic-deepak-prakash-becomes-minister-bihar-politics-article-2291702.html]Tej Pratap Yadav: \“है न मोदी-नीतीश का जादू...\“, चुनाव हारे निर्दलीय प्रत्याशी के एजेंट बने दीपक प्रकाश के मंत्री बनने पर तेज प्रताप यादव का तंज अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 12:44 PM
गृह मंत्री ने आगे कहा, “आज हम लोगों ने कई मुद्दों पर फोकस किया है। बिहार में सुशासन को और बेहतर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। माफिया चाहें किसी भी लेवल (जमीन माफिया, बालू माफिया, शराब माफिया) का हो, सभी की पहचान की जाएगी। फिर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।“ उन्होंने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी कानून तोड़ेगा, उसे सजा मिलेगी।
चौधरी ने कहा कि छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया, “स्कूल-कॉलेजों के आसपास पिंक पेट्रोलिंग की तर्ज पर स्पेशल फोर्स तैनात की जाएगी ताकि कोई मनचला घूम न सके। साथ ही किसी भी लड़की या महिला से छेड़छाड़ न हो सके।“ गृह मंत्री ने कहा कि छुट्टियों के दौरान भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet First Meeting: 1 करोड़ नौकरी, 25 चीनी मिल और ग्रीन टाउनशिप...बिहार कैबिनेट की पहली बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
उन्होंने कहा कि पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात की जाएगी। जेलों को लेकर बढ़ती चिंताओं पर सम्राट चौधरी ने कहा, “जेलों को पूरी तरह निगरानी में रखा जाएगा। जेल में मोबाइल फोन कैसे पहुंचते हैं। इसकी गहन समीक्षा की जाएगी। बिना डॉक्टर की अनुमति जेल में खाना नहीं जाना चाहिए। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।“ |