जागरण संवाददाता, मैनपुरी। शासन के सख्त निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर और स्टाफ की ड्यूटी में मनमानी थम नहीं रही है। जिससे अस्पताल पहुंचने वालों को इलाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसी को लेकर सीएमओ ने जब आयुष्मान आरोग्य मेले की व्यवस्था को लेकर पीएचसी उरथान, बमटापुर, नवाटेढ़ा और कोसमा का निरीक्षण किया तो दो डाक्टर सहित चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को जिले के सीएचसी और पीएचसी पर मुख्यमंत्री निश्शुल्क आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरथान, बमटापुर, नवाटेढ़ा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसमा का औचक निरीक्षण किया तो कोसमा पर तैनात मेडिकल आफीसर डा. कुंजेश चौधरी, होम्योपैथिक चिकित्सक डा. अरुणदीप, आप्टोमेट्रिस्ट मनीष कुमार और स्टाफ नर्स महेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन थिएटर में डिलीवरी के लिए लेटी रही महिला... भीगा-भीगा है समां गाने पर रील बनाने लगीं डॉक्टर; वीडियो वायरल
सीएमओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्साधीक्षक डा. प्रवीण यादव को अनुपस्थित डाक्टर और स्टाफ का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर डा. रंजना विश्वास, डा. यास्मीन खां, स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी रवींद्र सिंह गौर, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, अवधेश यादव, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे। |