LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 608
बरौनी-बछवारा के बीच कार्य के कारण ट्रेनों पर असर। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। Rail News: पूर्व मध्य रेल (ECR) की ओर से बरौनी और बछवाड़ा के बीच ऑटोमेटिक ब्लाॅक सिगनलिंग की कमीशनिंग के लिए 26 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रीएनआई तथा 29 जनवरी को एनआई किये जाने के मद्देनजर गाड़ियों का परिचालन रद, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण/रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा।
बरौनी एवं समस्तीपुर से 26 से 29 जनवरी तक खुलने वाली 75239/75240 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डीएमयू रद की गई है।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
- एसएमवीबी से 26 जनवरी को खुलने वाली 22352 एसएमवीबी-सहरसा, लोकमान्य तिलक से 25 जनवरी को खुलने वाली 12519 लोकमान्य तिलक-अगरतला एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग दानापुर-पटना-मोकामा-बेगुसराय के रास्ते चलाई जायेगी।
- कटिहार से 26 से 29 जनवरी तक खुलने वाली 63307-08 कटिहार-समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
आंशिक समापन/प्रारंभ: बरौनी से 26 से 29 जनवरी तक खुलने वाली 63283-84 बरौनी-पटना मेमू का आंशिक प्रारंभ विद्यापतिधाम स्टेशन से किया जाएगा।
पटना से 26 से 29 जनवरी तक खुलने वाली 63305 कटिहार-सोनपुर मेमू का आंशिक समापन बेगुसराय स्टेशन पर ही किया जाएगा।
रि-शिड्यूल की जाने वाली ट्रेनें
बलिया से 26 से 28 जनवरी तक खुलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 50 मिनट, किशनगंज से 27 जनवरी को खुलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस किशनगंज से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
- ग्वालियर से 25, 27 एवं 28 जनवरी को खुलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट
- नई दिल्ली से 28 जनवरी को खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल रास्ते में 90 मिनट
- डिब्रूगढ़ से 28 जनवरी को खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ-लालगढ़ एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट
- आनंद विहार से 26 जनवरी को खुलने वाली 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट
- श्रीमाता वैष्णो देवी, कटरा से 28 जनवरी को खुलने वाली 15656 एसवीडीके-कामाख्या एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट
- सहरसा से 29 जनवरी को खुलने वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट एवं उधना से 25 जनवरी को खुलने वाली 22564 उधना-जयनगर एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
|
|