search
 Forgot password?
 Register now
search

बिहार ने बना डाले 1000 से अध‍िक रन; रणजी ट्रॉफी आएगी झोली में, टीम को म‍िला नया हीरो

deltin33 3 hour(s) ago views 376
  

बल्‍लेबाजी करते बिहार टीम के ख‍िलाड़ी। जागरण  



  

अक्षय पांडेय, पटना। राजधानी के पीयूष कुमार सिंह के अविजित दोहरे शतक और प्रताप के नाबाद 90 रन की बदौलत बिहार ने रविवार को मणिपुर के खिलाफ रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप मुकाबले की दूसरी पारी में भी 500 से अधिक रन बना डाले।

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने मेजबान टीम ने 763 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है।

सोमवार को अंतिम दिन बिहार न भी खेले, तो मणिपुर को जीत के लिए 764 रन बनाने होंगे। मैच अगर ड्रा भी हुआ, तो पहली पारी में लीड के आधार पर बिहार विजेता बनेगा।
763 रनों की बढ़त रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप मुकाबले में मणिपुर पर बनाई

मुकाबले में बिहार ने पहली पारी में बिपिन सौरभ के 143, शकीबुल गनी के 108 और सूरज कश्यप के अविजित 83 रनों की बदौलत 135.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 522 रन बनाए थे।

जवाब में मणिपुर की टीम 89.1 ओवर में 264 रनों को सिमट गई। दूसरी पारी में बिहार ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 118 ओवर में पांच विकेट पर 505 रन बना लिए हैं।

पीयूष कुमार सिंह 216 और प्रताप 90 रन पर अविजित हैं। खालिद ने 81, बिपिन सौरभ ने 52 और महरोर ने 31 रन बनाए।  

मैच के चौथे दिन बिहार ने तीसरे दिन के 25 ओवर में दो विकेट पर 84 रन से आगे खेलना शुरू किया। पीयूष कुमार सिंह ने अपने 32 में 184 और रन जोड़कर व्यक्तिगत स्कोर 216 पर पहुंचा दिया।
216 रनों पर अविजित हैं पटना के पीयूष, 90 पर खेल रहे हैं प्रताप

मणिपुर ने सात गेंदबाजों का प्रयोग किया, पर पीयूष को कोई आउट नहीं कर सका। तीसरे दिन 12 रन पर खेल रहे आकाश राज आठ रन ही जोड़ सके और 20 पर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद पीयूष के साथ खालिद ने पारी संभाली और 81 रन बना डाले। बिपिन सौरभ ने भी हाथ खोले और 55 गेंदों में तेजतर्रार 52 रन की पारी खेली।

बिहार के शानदार बल्लेबाजी क्रम में रही-सही कसर प्रताप ने पूरी कर दी। उन्होंने 109 गेंदों पर 90 अविजित रन बना डाले। पीयूष कुमार सिंह और प्रताप के बीच 162 रनों की साझेदारी जारी है।

मणिपुर के जोतिन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा किशन और जानसन को एक-एक सफलता मिली।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467072

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com