LHC0088 • 11 hour(s) ago • views 795
नई दिल्ली। भारत कोकिंग कोल आईपीओ (Bharat Coking Coal IPO) लेने के लिए निवेशकों के बीच होड़ मच गई। इस आईपीओ के निवेशक दिवाने हो चुके है। इसकी दीवानगी इस हद तक दिखी कि ये आईपीओ ओपनिंग के पहले दिन ही कुछ घंटों में ओवरसब्सक्राइब हो गया।
आज 14 जनवरी, बुधवार को इसकी अलॉटमेंट डेट (Bharat Coking Coal IPO Allotment) है। इसका मतलब है कि आज पता चलेगा कि ये आईपीओ किसे मिला है या किसे नहीं। अगर आप भी ये पता लगाना चाहते हैं कि आपको अलॉटमेंट मिली है या नहीं, तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
BSE पर अलॉटमेंट कैसे करें चेक?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स
फॉलो करने होंगे।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको बीएसई एप्लीकेशन चेक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद यहां आपको इश्यू टाइप Equity चुना होगा।
स्टेप 3- फिर यहां इश्यू नेम पर कंपनी का नाम चुना होगा।
स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 5- फिर I am not a rabot पर क्लिक कर, सर्च पर टेप करें।
NSE पर कैसे करें चेक?
स्टेप 1- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर NSE Application Check सर्च करना होगा।
स्टेप 2- यहां आपको Equity & SME IPO पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर कंपनी का नाम सिलेक्ट करें। इसके बाद पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 4- लास्ट में सबमिट पर क्लिक करें। जिसके बाद स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।
इसके अलावा आप Registrar की वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं। अलग-अलग आईपीओ के अलग-अलग Registrar हो सकते हैं। अगर आईपीओ के बारे में और जानना चाहते हैं या आपके कोई सवाल है, तो Business@jagrannewmedia.com पर अपना प्रश्न भेज सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|