प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़। जिला पुलिस ने शास्त्री नगर में एक अखबार के पत्रकार बलवान शर्मा पर हुए हमले की गुत्थी को सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के कड़े दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इस मामले में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है।
दिनांक 18 जनवरी की शाम करीब 6:45 बजे एक अखबार के ब्यूरो चीफ बलवान शर्मा जब उसके शास्त्री नगर स्थित आवास (जो उनका कार्यालय भी है) पर मौजूद थे, तभी मुंह पर नकाब पहने कुछ युवकों ने घर में घुसकर हमला कर दिया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार डीएसपी भारत भूषण के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों ने कड़ी मशक्कत की।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में आवारा पशुओं के हमले पर आर्थिक मदद का एलान, दयालु-2 योजना से मिलेगा 5 लाख तक का मुआवजा
जांच अधिकारियों ने घटनास्थल से डंप डेटा उठाया और इलाके के करीब सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। तकनीकी साक्ष्यों और गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर उन्हें पकड़ लिया।
पांच आरोपी गिरफ्तार
पत्रकार पर हमले के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों जिला भिवानी के रहने वाले पवन, अभिषेक, रविन्द्र, और रजत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह हमला आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर था।
पत्रकार बलवान शर्मा का उनके जीजा के साथ पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा है। जहां एक तरफ शिकायतकर्ता की बहन ने अपने पति (शिकायतकर्ता के जीजा) के खिलाफ घरेलू हिंसा और खर्चे के लिए कोर्ट में डाला हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ जीजा ने भी इनके खिलाफ पैसों के लेनदेन को लेकर भिवानी कोर्ट में लाखों रुपए का सिविल सूट दायर किया हुआ है। इसी आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।
शिकायतकर्ता के जीजा ने ही आरोपियों को रुपए देकर मारपीट करने, धमकाने के लिए भेजा था। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की थी। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 5 आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें- खाकी वर्दी पहनकर वाहन चालकों से की जबरन वसूली, नारनौल में टोल प्लाजा पर दो आरोपी गिरफ्तार |