मौके पर पहुंची पुलिस।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के बाइपास रोड पर रविवार दोपहर को प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान जमकर दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई तो दूसरे पक्ष की महिलाओं ने कब्जे का आरोप लगा बाउंड्री वाल को ध्वस्त कर दिया।
पथराव और फायरिंग से लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल को देखकर विवाद करने वाले भाग गए। इस बीच पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। |