LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 291
प्रेमिका ने सूरज से विवाह के लिए रखी थी MBBS करने की शर्त।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज भास्कर के ग्राइंडर कटर से स्वयं बाएं पैर का पंजा काट लेने के मामले में पुलिस छानबीन में नित नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब यह राजफाश हुआ है कि प्रेमिका ने उसके सामने शर्त रखी थी कि वह तभी उससे विवाह करेगी जब वह एमबीबीएस कर लेगा।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे सूरज ने गत 16 जनवरी की रात पंजा काट लिया था। उसके भाई आकाश भास्कर ने तहरीर देकर तीन को नामजद आरोपित करते हुए हमलाकर पीटने व पंजा काटकर उठा ले जाने का आरोप लगाया था।
हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर छानबीन कर रही पुलिस टीमों ने काल डिटेल रिकार्ड व इलेक्ट्रानिक्स छानबीन से इससे संबंधित साक्ष्य जुटाए।
गुरुवार को सहायक पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने अपने कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत में साक्ष्यों के आधार पर बताया था कि सूरज ने साजिश के तहत खुद ऐसा किया था।
सूरज भास्कर का पॉलीटेक्निक चौराहा के पास स्थित पार्थ हास्पिटल में डॉ. सुभाष सिंह ने गुरुवार को आपरेशन किया था। पुलिस निगरानी में वह स्वास्थ्य लाभ कर रहा है।
सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने कहा पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के बाद सूरज भास्कर से पूछताछ कर घटना के संबंध में और तथ्य जुटाए जाएंगे। छानबीन में लगी पुलिस टीमों ने जिले की निवासी सूरज की प्रेमिका से भी पूछताछ की है।
पता चला है कि प्रेमिका ने सूरज के सामने शर्त रखी थी कि वह उसके साथ तब विवाह करेगी, जब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर लेगा।
दिव्यांग कोटे के माध्यम से एमबीबीएस कर सरकारी डाक्टर बनने व प्रेमिका से शादी करने के चक्कर में सूरज ने अकल्पनीय कदम उठाकर अपना भविष्य ही अंधकारमय करने का कदम उठा बैठा। |
|