चोरी से बरामद वाहन।
संवाद सहयोगी, जागरण. हाथरस। सादाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ उनके कब्जे से चोरी के आठ वाहन बरामद किए है। यह गिरोह जिले के साथ आसपास के जिलों में भी सक्रिय था।
सादाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
सादाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शातिर बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले है। इसकी सूचना पर सादाबाद थानाध्यक्ष योगेश कुमार अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए। देवा निवासी नगला छत्ती, अरुण उर्फ काका निवासी कुमरई, धर्मेंद्र, रणजीत निवासी बिसावर और अशोक निवासी नीति निवास को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी के पास से आठ चोरी के वाहन बरामद किए।
जिले के साथ आसपास में सक्रिय था गैंग
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हाथरस, मथुरा, आगरा और आसपास के जिलों से इन वाहनों को चोरी किया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास है। देवा के खिलाफ चार, जबकि धर्मेंद्र के खिलाफ एक अभियाे पंजीकृत है। |