(प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, मेरठ : भैंसाली बस अड्डे से सवारी भरकर दिल्ली बार्डर तक ले जाने वाली फर्जी रोडवेज की बस को सीओ कैंट ने पकड़ लिया। मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि निजी बस पर रोडवेज जैसा रंग कराकर सवारियों को भ्रमित कर बैठा लेते है। उसके बाद दिल्ली बार्डर पर छोड़ दिया जाता है।
जांच में सामने आया कि बस के 114 चालान हो चुके है। उसके बाद भी बस सड़क पर दौड़ रही थी। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि भैंसाली बस अड्डे के समीप से फर्जी रोडवेज की बस में सवारी बैठाकर दिल्ली बोर्डर तक ले जा रहे थे। तभी सीओ ने बस को पकड़ लिया। बस को गाजियाबाद का कालू चला रहा था। बस का मालिक गाजियाबाद का अनूप सिंह उर्फ भूरा है। बस को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई। चालक कालू को हिरासत में ले लिया।
भूरा का अपराधिक रिकार्ड निकाला गया है। 2022 में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। बस के गाजियाबाद और मेरठ में 114 चालान हो चुके हैं। उसके बाद भी बस दिल्ली हाईवे पर दौड़ रही थी। हैरत की बात है कि बस पर रोडवेज जैसा ही रंग किया हुआ है। साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लिखा हुआ है। सीओ ने बताया कि तीन माह पहले ही पुलिस ने इस तरह की सात फर्जी रोडवेज की बस पकड़ी थीं, उनके खिलाफ देहलीगेट, सदर बाजार और रेलवे रोड में मुकदमे दर्ज किए गए थे। |
|