कर्तव्य पथ से रायसीना हिल का साफ हुए मौसम का नजारा। फाइल फोटो- जागरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश और हवा चलने से दिल्ली-एनसीआर वासियों को जहरीली हवा से राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज रविवार (25 जनवरी) को सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वलिटी इंडेक्स) 151 दर्ज किया गया है, जो हवा की मध्यम श्रेणी में आता है।
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में 184 और ग्रेटर नोएडा में 170, गाजियाबाद में 203 और गुरुग्राम में खराब श्रेणी में 225 रिकॉर्ड किया गया। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को राजधानी का एक्यूआई 200 से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुआ था।
इससे पहले, नोएडा में बृहस्पतिवार को एक्यूआई 300 के पार चला गया था और \“बेहद खराब\“ श्रेणी में दर्ज हुआ था। शुक्रवार को वर्षा होने से प्रदूषण का स्तर गिरा।
किस इलाके में कितना है एक्यूआई?
स्थान AQI
आनंद विहार
224
बवाना
143
बुराड़ी
149
चांदनी चौक
189
द्वारका
165
दिल्ली एयरपोर्ट
140
आईटीओ
109
जहांगीरपुरी
160
लोधी रोड
143
मुंडका
141
रोहिणी
151
विवेक विहार
158
नरेला
164
नोएडा
184
ग्रेटर नोएडा
170
गाजियाबाद
203
गुरुग्राम
225
मौसम विभाग ने आगे भी राहत की उम्मीद जगाई है। 27 और 28 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम में बदलाव के बीच तापमान स्थिर रहेगा।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 84 दिन के मुकाबले सबसे कम रहा AQI, अगले कुछ दिनों तक और सुधार की उम्मीद
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 102 दिन बाद सुधरी हवा की गुणवत्ता, AQI 200 से नीचे आया; बारिश और तेज हवा चलने से मिली राहत |