सूचना विभाग की झांकी।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। गणतंत्र दिवस पर देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में इस बार सूचना विभाग की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
राज्य स्थापना की रजत जयंती, शीतकालीन धार्मिक यात्रा व पर्यटन विषय पर आधारित झांकी उत्तराखंड के 25 वर्षों की विकास यात्रा के साथ-साथ तीर्थाटन और पर्यटन की समृद्ध परंपरा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेगी।
इन दिनों परेड ग्राउंड में झांकी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप झांकी को विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी केएस. चौहान के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है।
झांकी में राज्य की सांस्कृतिक पहचान, विकास और भविष्य की दिशा को एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा। झांकी के प्रथम भाग में मुखवा स्थित गंगा मंदिर को दर्शाया गया है, जो मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है।
अग्रिम केबिन में उत्तराखंड गठन के 25 गौरवशाली वर्षों को उकेरा गया है, जिसमें राज्य की विकास यात्रा, उपलब्धियां और निरंतर प्रगति को प्रतीकात्मक रूप से दिखाया गया है।
झांकी में उत्तराखंड को आयुर्वेद के अग्रणी राज्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जहां औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों की प्राचीन चिकित्सा परंपरा को दर्शाया गया है।
इसके बाद होम स्टे योजना की झलक दिखाई गई है, जिसमें यह बताया गया है कि किस प्रकार देश-विदेश से आने वाले पर्यटक स्थानीय परिवारों के साथ ठहरकर पर्यटन, रोजगार और सतत विकास को बढ़ावा दे रहे हैं।
इसके पश्चात खरसाली स्थित यमुना मंदिर को प्रदर्शित किया गया है, जो मां यमुना का शीतकालीन धाम है और अपनी आध्यात्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है। |