राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री प्रभात कुमार सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बच्चूलाल भारती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व में की गई शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा की घोषणा को लागू किए जाने की मांग की है।
नेताद्वय ने कहा है कि पांच सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा की थी।
शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष जब मुख्यमंत्री ने कैशलेस इलाज की सुविधा देने की बात कही थी उस समय यह कहा गया था कि दीपावली से पहले ही इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक शासनादेश जारी नहीं किया जा सका है।
सभी राजकीय कर्मचारी दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा से आच्छादित हैं। समाज का कमजोर वर्ग भी आयुष्मान योजना का लाभ पा रहा है, लेकिन सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक किसी भी प्रकार की कैशलेस चिकित्सा योजना से आच्छादित नहीं हैं।
आरोप लगाया है कि अधिकारियों की उपेक्षात्मक रवैये के कारण सीएम की घोषणा के बाद भी शासनादेश जारी नहीं हो सका है। |