मीट ग्राइंडर में छिपाकर रखा गया दो करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना जब्त (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने शनिवार को मुंबई के अंतरराष्ट्रीय कूरियर टर्मिनल पर सऊदी अरब से भेजे गए मीट ग्राइंडर में छिपाकर रखे गए 2.89 करोड़ रुपये के सोने को जब्त किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर डीआरआइ की मुंबई जोनल टीम ने उस खेप की तलाश शुरू की, जिसमें मीट ग्राइंडर होने की जानकारी दी गई थी। मशीन को खोलने पर उसमें से सोने के 32 कटे हुए टुकड़े बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कुल 1.815 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। इसकी कीमत 2.89 करोड़ रुपये है। डीआरआइ ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हें रियाद से आए माल को लेने और उसकी निकासी में मदद करने के लिए बुलाया गया था।
\“तुरंत लगा देंगे 100 % टैरिफ\“, चीन के साथ ट्रेड डील को लेकर ट्रंप ने कनाडा को दी धमकी |