प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, नारनौल। खाकी वर्दी पहनकर वाहन चालकों से जबरन रिफ्लेक्टर लगाकर वसूली करने का मामला सामने आया है। आरटीए विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे संख्या 152 पर दुबलाना टोल के पास दो लोगों को पकड़ा है, जबकि तीन आरोपित मौके से फरार हो गए।
आरटीए विभाग के ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर बलवीर ने बताया कि दुबलाना टोल पर पांच लोग खाकी रंग के कपड़े पहनकर खड़े थे। इनमें से एक युवक ने नीले रंग की ट्रैफिक पुलिस जैसी वर्दी पहन रखी थी। ये लोग टोल से गुजरने वाले वाहनों पर जबरन रिफ्लेक्टर चिपका रहे थे और प्रत्येक वाहन चालक से 300 से 400 रुपये वसूल रहे थे।
शक होने पर जब ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर ने उनसे पूछताछ करनी चाही तो आरोपित गाड़ी में बैठकर भाग निकले। इसके बाद आरटीए टीम ने उनका पीछा किया। इस दौरान तीन आरोपित फरार हो गए, जबकि दो लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपितों को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र के पास स्थित दादया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका एक मुखिया है, जो उन्हें दिहाड़ी पर यह कार्य करवाता है।
वहीं इस संबंध में सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है और फिलहाल अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ के किसानों को बड़ी राहत, सिंचाई के लिए पानी का इंतजार खत्म; नहरी पानी की आपूर्ति का शेड्यूल जारी |