LHC0088 • Yesterday 20:26 • views 690
सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। शुक्रवार को हुई वर्षा न सिर्फ अपने साथ लंबे समय बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी लेकर आई, बल्कि मैदानी क्षेत्रों में इसने हवा को भी दुरुस्त कर दिया। राजधानी दून में वर्षा ने वायु प्रदूषण को लगभग पूरी तरह धो डाला।
मौसम में बिना वर्षा नमी के कारण जो प्रदूषण कण निचले वायुमंडल में चिपके हुए थे, वह वर्षा से जमीन में समा गए।
सुरक्षित श्रेणी से जब हवा का रुख जहरीला हुआ, तब से अब तक 51 दिन बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) न्यूनतम स्तर पर पाया गया।
शुक्रवार को एक्यूआइ का औसतन 40 दर्ज किया गया। यह बताता है कि हवा बेहद सुरक्षित श्रेणी में आ गई है।
दून यूनिवर्सिटी में लगाए गए इंस्ट्रूमेंट में एक्यूआइ आमतौर पर 55 से 60 के बीच रहता है। जिसका मतलब यह हुआ कि हवा की गुणवत्ता सुरक्षित श्रेणी में रहती है।
हालांकि, जब ठंड ने जोर पकड़ा तो हवा के संतोषजनक रुख ने साथ छोड़ दिया। आठ दिसंबर के बाद 46 दिन तक ऐसा कोई समय नहीं रहा, जब एक्यूआइ चुनौतीपूर्ण न पाया गया हो।
यहां तक कि नये साल के पहले दिन भी दून ने खराब हवा में सांस ली। तब से अब तक एक्यूआइ छह से अधिक बार 300 का आंकड़ा पार कर गया, जबकि बुरी श्रेणी वाले 200 के आंकड़े ने आठ से अधिक बार सीमा लांघी।
इन खराब हवा वाले दिनों से पहले आखिरी बार दून ने सुकून की सांस आठ दिसंबर को ली थी। हालांकि, तमाम उतार-चढ़ाव के बाद 18 जनवरी को हवा सुरक्षित श्रेणी में पाई गई थी।
19 जनवरी को भी हवा के रुख सुरक्षित की रहा, लेकिन इसके बाद हवा माध्यम श्रेणी में 100 एक्यूआइ को पार कर गई। फिर शुक्रवार को वर्षा हुई और उसने वातावरण की धुलाई कर डाली।
हालिया दिनों में एक्यूआइ
- तिथि, एक्यूआइ
- 23 जनवरी, 40
- 22 जनवरी, 107
- 21 जनवरी, 136
- 20 जनवरी, 112
- 19 जनवरी, 93
- 18 जनवरी, 88
एक्यूआइ के मुताबिक हवा का हाल
- शून्य से 50, अच्छा
- 51 से 100, संतोषजनक
- 101 से 200, मध्यम
- 201 से 300, बुरी
- 301 से 400 बहुत बुरी
- 401 व अधिक, अति गंभीर
यह भी पढ़ें- हवा हुई जहरीली, एक्यूआइ का ग्राफ चढ़ा...यूपी का यह जिला आया रेड जोन में
यह भी पढ़ें- Kanpur Pollution: कानपुर काले धुंध की चादर में लिपटा, सबसे ज्यादा प्रदूषण नेहरू नगर में |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|