यूपी में निवेश की संभावना तलाशेंगे यामानाशी के निवेशक।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। जापान के यामानाशी प्रांत के निवेशकों का प्रतिनिधिमंडल 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहा है। यामानाशी के निवेशक इस दौरे में सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रानिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, वाइन व बोतल बंद पानी के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। इस दौरे पर 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को लेकर एमओयू होने की उम्मीद इन्वेस्ट यूपी कर रहा है।
इन्वेस्ट यूपी ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए जापान सहित विभिन्न देशों की विशेष डेस्क स्थापित की हैं। यह डेस्क लगातार संबंधित देशों के निवेशकों के साथ संपर्क में है। तीन माह पहले राज्य सरकार का प्रतिनिधिमंडल यामानाशी के दौरे पर गया था।
इस दौरे में राज्य में सेमीकंडक्टर, हरित ऊर्जा, इवी बैटरी रिसाइकिल करने की तकनीक, पर्यटन, वाइन उत्पादन सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश को लेकर यामानाशी के औद्योगिक संगठनों के साथ प्रतिनिधिमंडल ने बैठकें की थी।
इन बैठकों में उत्तर प्रदेश में निवेश के प्रस्ताव निवेशकों को दिए गए थे। इसी सिलसिले में यामानाशी के निवेशकों का प्रतिनिधिमंडल 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहा है।
इनवेस्ट यूपी की कोशिश है कि प्रतिनिधिमंडल को राज्य के बौद्ध पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के साथ-साथ राज्य सरकार की 24 क्षेत्रों में निवेश संबंधी नीतियों की जानकारी दी जाए।
निवेशकों के साथ अभी तक की बातचीत के आधार पर इन्वेस्ट यूपी को उम्मीद है कि यामानाशी के निवेशक पर्यटन, सेमीकंडक्टर व ईवी बैटरी रिसाइकिल के क्षेत्र में निवेश करेंगे। पिछले वर्ष भी यामानाशी के साथ राज्य सरकार ने शिक्षा व औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को लेकर समझौता किया था।
दूसरे राज्यों में काम कर रहे पेशेवरों को यूपी बुलाने के लिए डेस्क गठित
इन्वेस्ट यूपी ने दूसरे राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के निवासी पेशेवरों को यूपी में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विशेष डेस्क का गठन किया है। यह डेस्क पेशेवरों के साथ संपर्क कर उन्हें उत्तर प्रदेश आने के लिए प्रेरित करेगी। |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|