फर्जी चालान मैसेज पर क्लिक करने के बाद उड़े अकाउंट से पैसे।
जागरण संवाददाता, जालंधर। साइबर ठगों ने एक बार फिर शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते हुए पुलिसकर्मी को ही निशाना बना लिया। जालंधर में साइबर अपराधियों ने होशियारपुर निवासी एक एएसआई को फर्जी ई-चालान का मैसेज भेजकर उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया और बैंक खाते से करीब 9 लाख 96 हजार रुपये निकाल लिए। मामले में साइबर पुलिस स्टेशन जालंधर ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता एएसआई हरीश चंद्र गांव जोहल, गुढ़दीवाल, जिला होशियारपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर 2025 को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से आरटीयू ई-चालान से संबंधित एक संदेश प्राप्त हुआ था। इस संदेश के साथ एक एपीके फाइल भी अटैच थी, जिसे उन्होंने चालान से जुड़ी जानकारी समझकर खोल लिया।
यह भी पढ़ें- रेलवे यात्रियों को हनी ट्रैप में फंसाकर लूटने वाला गिरोह काबू, बठिंडा पुलिस ने 7 आरोपी दबोचे
एपीके फाइल खोलने के बाद हुआ मोबाइल हैक
एपीके फाइल खोलते ही कुछ ही समय में उनका मोबाइल फोन पूरी तरह हैक हो गया। इसके साथ ही उनकी बैंकिंग आईडी, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी साइबर ठगों के हाथ लग गई। इसके बाद आरोपितों ने उनके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर कुल 9 लाख 96 हजार रुपये की राशि निकाल ली।
जब एएसआई हरीश चंद्र के मोबाइल पर बैंक से लेनदेन संबंधी संदेश आने लगे, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत अपने बैंक से संपर्क कर खाता फ्रीज करवाया और साइबर पुलिस स्टेशन जालंधर में शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें- चाइना डोर बनी काल, दो चपेट में आए; समराला बाइपास पर स्कूल छात्र की मौत, चचेरा भाई हुआ घायल
ठग की पहचान हुई
पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि ठग ने अपनी पहचान महेश्वर चंद पुत्र हीरा लाल चंद के रूप में बताई है, जो कृष्णापुरी रोड नंबर-1, रांची, झारखंड का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पहचान की पुष्टि और रकम की ट्रेल खंगाली जा रही है।
साइबर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक, एपीके फाइल या ई-चालान से जुड़े संदिग्ध संदेशों को न खोलें, ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- 1971 युद्ध के हीरो शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों, 6 फाइटर जेट्स को खदेड़ा, 2 को गिराया; दिलजीत बॉर्डर-टू में दिखा रहे इनका शौर्य |