YIL Apprentice Recruitment 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) की ओर से अप्रेंटिसशिप के कुल 3979 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार यंत्र इंडिया से अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार जल्द ही अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें,अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी से शुरू हो जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 03 मार्च, 2026 तक इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे।
आयु-सीमा
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है।
शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, आईटीआई के पास प्रमाण-पत्र भी होना चाहिए।
YIL Apprentice Recruitment 2026: इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन
यंत्र इंडिया लिमिटेड की ओर से अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर आवेदन 01 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। ऐसे में यहां उम्मीदवारों की सहायता के लिए फॉर्म भरने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके उम्मीदवार खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruit-gov.com पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज कर लें।
- सभी डिटेल को दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- अंत में फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित कक्षा दसवीं के उम्मीदवारों को प्रतिमाह 8,200 रुपये और आईटीआई पास उम्मीदवारों को 9,600 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: BSSC Inter Level Recruitment 2026: इंटर लेवल के पदों पर रजिस्ट्रेशन की डेट एक्सटेंड, अब 29 जनवरी कर सकते हैं अप्लाई |
|