बलात्कार की शिकायत के बाद किया गया था पिता का अपमान।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा जिले में बलात्कार की शिकार नाबालिग लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता और उसके परिवार को पुलिस ने अपमानित किया। जिससे मानसिक रूप से टूट चुकी नाबालिग ने आत्महत्या का प्रयास किया। बीती शुक्रवार देर रात एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवती ने मौत से पहले बठिंडा पुलिस के समक्ष अपने बयान दर्ज करवा दिए थे। मामला थाना नथाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव से संबंधित है। पीड़िता के बयानों के आधार पर कुछ समय पहले गांव मेहराज की एक मां-बेटी और गांव लेहरा बेगा निवासी एक मिस्त्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
हालांकि पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि शुरुआती स्तर पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराएं नहीं लगाईं और मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें- श्री हरिमंदिर साहिब सरोवर में कुल्ला करने का मामला; एसजीपीसी ने पुलिस को दी शिकायत, सख्त कार्रवाई की मांग
न्याय के लिए काटे थाने के चक्कर
परिजनों का कहना है कि न्याय की मांग को लेकर वे लगातार थानों के चक्कर काटते रहे, लेकिन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने पीड़िता को ही बार-बार अपमानित किया। परिजनों के अनुसार, लड़की और उसके पिता को इस कदर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया कि नाबालिग ने न्याय न मिलने की स्थिति में निराश होकर कोई जहरीली वस्तु निगल ली।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता गांव मेहराज में अपनी सहेली कुशनूर कौर के घर गई थी। आरोप है कि कुशनूर कौर और उसकी मां सुखदीप कौर ने उसे सुखप्रीत सिंह निवासी गांव लेहरा बेगा के साथ भेज दिया, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया। घटना के बाद जब परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो पहले केस दर्ज नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें- श्री मुक्तसर साहिब में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, सीएनजी कार में लगी आग, चालक बाल बाल बचा
बीती शनिवार पीड़ित ने निगला था जहर
मामला गरमाने पर बाद में पुलिस ने तीनों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया। बीती शनिवार पीड़िता द्वारा जहरीली वस्तु निगलने के बाद उसे पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर एम्स रेफर किया गया। कई दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद आखिरकार उसकी मौत हो गई।
पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने कुशनूर कौर, उसकी मां सुखदीप कौर और सुखप्रीत सिंह निवासी लेहरा बेगा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पंजाब के मानसा में पूर्व महिला सरपंच चरणजीत कौर की गोली मारकर हत्या, पति बाइक से छोड़ लौटा था |