चार की संख्या में आए बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम। प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सहयोगी, बोचहां (मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur robbery: बोचहां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बेखौफ बदमाशों ने पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी। शर्फुद्दीनपुर फ्लाईओवर के पास एनएच-27 (दरभंगा रोड) स्थित एक टाइल्स और मार्बल शोरूम में चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और कर्मियों को बंधक बनाकर बाहर से शटर गिरा फरार हो गए।
घटना के समय शोरूम के सेल्समैन मो. अजहर दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे और फोन पर दुकान मालिक मो. अरवण को दिनभर की बिक्री का हिसाब दे रहे थे। इसी दौरान झोला लेकर दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे, जिनके पीछे उनके दो अन्य साथी भी आ गए। बदमाशों ने अजहर का मोबाइल छीनकर तुरंत फ्लाइट मोड में डाल दिया, ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके।
फोन अचानक बंद होने पर आशंकित होकर दुकान मालिक ने पास के दुकानदार को शोरूम भेजा, लेकिन बदमाशों ने उसे भी गन प्वाइंट पर ले लिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने काउंटर खंगाला, लेकिन वहां नकदी नहीं मिलने पर वे उग्र हो गए और सेल्समैन के साथ मारपीट करने लगे।
इसी दौरान बदमाशों ने दूसरे सेल्समैन रामसूरत बैठा की जेब से जबरन 13,300 रुपये निकाल लिए। लूटपाट के बाद बदमाश तीनों को शोरूम के अंदर ही बंद कर बाहर से शटर गिराकर बाइक से दरभंगा की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बोचहां थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर उनके भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। |
|