LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 641
आरोपितों ने पत्थर मारकर आकाश की हत्या की थी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पिछले साल धनास में 22 वर्षीय वेल्डर आकाश की हत्या के मामले में सारंगपुर थाना पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। 19 अक्टूबर को पटियाला की राव के पास आकाश का शव मिला मिला था।
पुलिस ने आकाश की बहन नेहा की शिकायत पर केस दर्ज किया था और आरोपितों धनास निवासी सोनू उर्फ बंटी (19), सूरज उर्फ कांचा (20) और हर्ष उर्फ चुन्नी लाल को गिरफ्तार किया था। अब 29 जनवरी को तीनों के खिलाफ मुकदमा चलेगा।
आकाश की बहन नेहा ने पुलिस को शिकायत दी थी, उसका भाई 15 अक्टूबर 2025 से लापता था। 19 अक्टूबर 2025 को धनास स्थित पटियाला की राव के पास पुल के नजदीक आकाश का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में विशेष टीमें गठित की गईं थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, काल डिटेल रिकार्ड का विश्लेषण किया और कई स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने सबसे पहले दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के आधार पर तीसरे आरोपित हर्ष उर्फ चुन्नी लाल (19) को भी धनास से पकड़ा गया था।
खून से सने कपड़े भी हुए थे बरामद
जांच के दौरान पुलिस ने अहम सबूत भी बरामद किए थे। आरोपितों से खून से सना कांच का टुकड़ा बरामद हुआ, जिसे हमले में इस्तेमाल किया गया था। सूरज से खून से सना पत्थर, खून लगे कपड़े और मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ। हर्ष के पास से भी खून लगे कपड़े और वारदात में इस्तेमाल किया गया एक अन्य पत्थर मिला। आरोपितों ने पत्थर मारकर आकाश की हत्या की थी। |
|