LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 212
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में बीटेक छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शांत कराया।
घटना शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे नालेज पार्क-तीन स्थित एक हॉस्टल में हुई। बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र उदित सोनी निवासी भोगनीपुर, जनपद झांसी अपने दोस्तों चेतन और कुलदीप के साथ शराब पीकर हास्टल आया था।
हॉस्टल प्रबंधन ने उसे फटकार लगाई और घटना का वीडियो बनाकर उसके पिता विजय सोनी को भेज दिया। वीडियो मिलने के बाद पिता ने उदित को डांटा और उसका नाम कटवाकर घर बुलाने की बात कही। इससे आहत उदित सोनी ने हास्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घटना के बाद हॉस्टल के अन्य छात्र भड़क गए, हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और पास खड़ी एक बस में तोड़फोड़ की, फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
यह भी पढ़ें- इंजीनियर युवराज मौत मामले में सीबीआई कर सकती है जांच, SIT की जांच का आज आखिरी दिन
पुलिस ने बताया कि छात्र के स्वजन मौके पर मौजूद हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है और उच्चाधिकारियों ने छात्रों से बातचीत की है। स्वजन से तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगा। |
|