फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड सरकार कोल्हान प्रमंडल के सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने के लिए मिशन मोड में जुटी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोल्हान के 19 नए विद्यालयों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (सीएम उत्कृष्ट विद्यालय) के रूप में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। अब शैक्षणिक सत्र 2027-28 से इन विद्यालयों में सीबीएसई (CBSE) पाठ्यक्रम के अनुसार उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने हाल ही में जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों को आगामी छह माह के भीतर सीबीएसई से संबद्धता मिल जाएगी। इन विद्यालयों में अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, प्रयोगशाला, पुस्तकालय और आईसीटी इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा।
27 जनवरी तक निरीक्षण और रिपोर्ट अनिवार्य निदेशक ने निर्देश दिया है कि 27 जनवरी तक सभी प्रस्तावित विद्यालयों का फील्ड निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाए। अधिकारी यह आकलन करेंगे कि किन स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों, पेयजल, शौचालय और विद्युत व्यवस्था की तत्काल आवश्यकता है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही निर्माण और पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। हरी झंडी मिलने के बाद स्कूलों में पढ़ाई शुुरू हो जाएगी।
कोल्हान के इन 19 स्कूलों को मिला नया दर्जा
पश्चिमी सिंहभूम (7 स्कूल)
हाईस्कूल राजनांदपुर (आनंदपुर), बिरसा भगवान प्लस टू (बंदगांव), मारवाड़ी प्लस टू (चक्रधरपुर), हाईस्कूल हाटगम्हरिया, रासेल प्लस टू (जगन्नाथपुर), ईश्वर पाठक प्लस टू (मनोहरपुर), और हाईस्कूल चिटमिटी (तांतनगर)।
पूर्वी सिंहभूम (7 स्कूल)
आदिवासी हाईस्कूल (बोड़ाम), मनोहर लाल प्लस टू (चाकुलिया), अष्टकोषि भालुकपातड़ा प्लस टू (डुमरिया), हाईस्कूल बनकाटी (घाटशिला), राष्ट्रपिता गांधी हाईस्कूल (मानगो-जमशेदपुर), अपग्रेडेड हाईस्कूल गुड़ाबांधा, और शिक्षा निकेतन प्लस टू हल्दीपोखर (पोटका)।
सरायकेला-खरसावां (5 स्कूल)
अपग्रेडेड हाईस्कूल दुगनी (गम्हरिया), हाईस्कूल कुतम (ईचागढ़), हाईस्कूल पद्यमपुर (खरसावां), प्लस टू हाईस्कूल रघुनाथपुर (नीमडीह), और एसएस प्लस टू हाईस्कूल (राजनगर)।
वर्तमान सीएम स्कूलों में नामांकन शुरू
एक ओर जहां नए स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है, वहीं वर्तमान में संचालित सीएम उत्कृष्ट विद्यालयों में आगामी सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया ई-विद्यावाहिनी पोर्टल के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। |